कम्प्यूटर तथा उसके अनतर्गत विभिन्न सॉफ्टवेयर्स में प्रयोग किये जाने वाले की-बोर्ड शार्टकट (Computer Shortcut Keys in hindi)

 

 आज के समय में कम्प्यूटर पर काम करना बड़ी बात नहीं है बल्की कम्प्यूटर पर तेजी से और कुशलता पूर्वक कार्य करना आवश्यक है यदि आप कम्प्यूटर पर कोई काम कार रहें हैं उसके बावजूद आप से समय लग रहा है तो कम्प्यूटर पर काम करने का क्या लाभ फायदा तब है जब कम्प्यूटर से काम किया जाय और समय की बचत हो जिसके लिये आपको कम्प्यूटर के सभी Shortcut Keys के बारे में जानकारी हो तो आज हम लोग कम्प्यूटर के इन्ही शार्टकट कीस के बारे में जानेंग।

 

आज हम आपको कम्प्यूटर तथा उसके अनतर्गत विभिन्न सॉफ्टवेयर्स में प्रयोग किये जाने वाले की-बोर्ड शार्टकट (Computer Shortcut Keys in hindi) के सभी Basic Shortcut Keys के बारे में बतायेंगे जो अलग-अलग लिस्ट में होंगे जैसे Windows, Microsoft Office के अन्तर्गत Excel, Word, Power point और दूसरे साफ्टवेयरों में प्रयोग किये जाने वाले Shortcut Keys की लिस्ट प्रस्तुत की गयी है जो आपके दिन प्रतिदिन के कार्यों में बहुत हीं सहायक होगी।

कम्प्यूटर तथा उसके अनतर्गत विभिन्न सॉफ्टवेयर्स में प्रयोग किये जाने वाले की-बोर्ड शार्टकट (Computer Shortcut Keys in hindi)

 




Basic Computer Shortcuts

Shortcut Description
Ctrl + A Select All किसी पेज पर उपस्थित सम्पूर्ण डेटा को सेलेक्ट करने के लिये
Ctrl + B To make bold the selected text सेलेक्टेड टेक्स्ट को बोल्ड मतलब मोटा करने के लिये
Ctrl + C Copy सेलेक्टेड टेक्स्ट या कंटेंंट को क्लिपबोर्ड पर कापी करने के लिये
Ctrl + D Font Popup window
Ctrl + E Ceter the Selected text सेलेक्टेड टेक्स्ट को सेन्टर अलाईन करने के लिये
Ctrl + F To Find पेज पर किसी वर्ड को सर्च करने के लिए
Ctrl + G Goto का पॉपअप बाक्स ओपन करने के लिये
Ctrl + H Find and Replace बाक्स खोलने के लिये
Ctrl + I Italic किसी भी सेलेक्टेड टेक्सट को इटैलिक बनाने के लिये
Ctrl + J To Justify सेलेक्टेड टेक्स्ट को जस्टीफाई करने के लिये
Ctrl + K To insert Hyperlink सेलेक्टेड टेक्स्ट मे हाईपरलिंक लगाने के लिये
Ctrl +L To Align the selected text to left सेलेक्टेड टेक्स्ट को लेफ्ट अलाईन करने के लिये
Ctrl + M Move सेलेक्टेड टेक्स्ट को दाहिनी तहफ खिसकाने के लिये
Ctrl + N To Open New file ऩई फाइल बनाने के लिये
Ctrl + O T-o Open Recent File किसी पुरानी फाईल को खोलने के लिये
Ctrl + P To Print the Current File किसी फाइल को प्रिन्ट करने के लिये
Ctrl + R To Reload/Right Aligned विंडो को रिलोड करने या टेक्सट को दाँँये तरफ मिलाने के लिये
Ctrl + S Save डाक्युमेंट को सेव करने के लिये
Ctrl + U Underline सेलेक्टेड टेक्सट को अन्डरलाईन करने के लिये
Ctrl + V Paste क्लिप बोर्ड पर कॉपी की गई सामग्री को पेस्ट करने के लिये
Ctrl + W To Close Current window किसी भी सॉफ्टवेयर के करेंट विंडो को बंद करने के लिये
Ctrl + X Cut सेलेक्टेड टेक्स्ट या कंटेंट को कट करना या एक जगह से दूसरी जगह मूव करने के लिये
Ctrl + V Paste क्लिपबोर्ड पर Copy या Cut किये गए डेटा को पेस्ट करना

कम्प्युटर शार्टकट

 

 

 

 

 

Advanced Shortcuts

Shortcut Description
Win + Number (1-9) Open/Activate Taskbar Items - Opens or switches to the application pinned to the taskbar in the corresponding position.
Win + Shift + S Screenshot Snip - Opens the Snip & Sketch tool for taking screenshots.

कम्प्यूटर शार्टकट

 

 

 

 

 

Computer Keyboard Shortcuts?

FAQ (Friquently Asked Questions)

 

Q1-ctrl+A का क्या उपयोग होता है?

Ans-ctrl+A के द्वारा वर्तमान विंडो में उपस्थित सम्पूर्ण डेटा सेलेक्ट किया जाता है ।

Q2-ctrl+Z का क्या उपयोग होता है?

Ans2-Undo ।

Q3- ctrl+Y का क्या उपयोग होता है?

Ans3 Redo ।

Q4-ctrl+N का क्या उपयोग होता है?

Ans4-To Open New Document नया डाक्यूमेंट को खोलने के लिये।

Q5-ctrl+O का क्या उपयोग होता है?

Ans5-To Open Recent Document किसी दूसरे डाक्यूमेंट को खोलने के लिये

Q6-ctrl+W का क्या उपयोग होता है?

Ans6-To Close Current Window किसी साॉफ्टवेयर के विभिन्न विंडो मे से वर्किंग या वर्तमान विंडो को बंद करने के लिये

Q7-ctrl+S का क्या उपयोग होता है?

Ans7-To Save Working File वर्तमान कार्य को सेव करने के लिये

Q8-ctrl+L का क्या उपयोग होता है?

Ans8-Left Align लिखे हुए टेक्स्ट को दाँये साईड से मिलाने के लिये।

Q8-ctrl+R का क्या उपयोग होता है?

Ans8-Right Align लिखे हुए टेक्स्ट को दाँये साईड से मिलाने के लिये।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.